आप जानते ही हैं कि Airtel हमारे देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। हालांकि जिओ कंपनी अब काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे प्रतिस्पर्धा के दौर में Airtel ने भी अपने दो सस्ते प्लॉन हालही में लांच किये हैं। आज हम आपको इन दोनों प्लॉन के बारे में ही यहां जानकारी देने जा रहें हैं।

Airtel हमारे देश की एक पुरानी कंपनी है तथा 5G नेटवर्क के मामले में यह सबसे आगे है। हालही में Airtel ने 84 तथा 56 दिन के दो रिचार्ज प्लॉन लांच किये हैं। ये दोनों काफी सस्ते हैं तथा इनमें इंटरनेट तथा SMS के अलावा आपको अन्य कई सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं।

Airtel का 84 दिन के प्लॉन की डिटेल

Airtel के इस प्लॉन की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें आपको 2GB डेटा प्रतिदिन मुफ्त मिलता है। इसके साथ ही आपको हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। इस प्लॉन के रिचार्ज पर आप Airtel की अन्य एप्स को भी यूज कर सकते हैं। यह प्लॉन आपको अब तक 839 रुपये में दिया जाता है।

Airtel का 56 दिन के प्लॉन की डिटेल

Airtel का यह प्लॉन आपको 56 दिन के लिए दिए जाता है। इस प्लॉन को लेने पर आपको 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही आपको हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। इस प्लॉन के रिचार्ज पर आप Airtel की अन्य एप्स को भी यूज कर सकते हैं।

यह प्लॉन आपको अब तक 549 रुपये में मिलता था लेकिन अब इस पर काफी छूट आपको मिल रही है। अब यह प्लॉन आपको मात्र 199 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा यदि आप Airtel का एक साल का प्लॉन लेना चाहते हैं तो यह आपको मात्र 2999 में मिल रहा है। यह भी बहुत अच्छा प्लॉन है। जिसमें आपको काफी सारी सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Live Updates COVID-19 CASES