लडखड़ाते बॉलीवुड ने अब अपने कदम संभालना शुरू कर दिया है द कश्मीर फाइल्स और भूलभुलैया टू के बाद बॉलीवुड का ब्रह्मास्त्र पर लगा दांव भी सुपरहिट हो गया है इस सफलता को मनाते हुए बॉलीवुड ने एक ऐसी फ़िल्म का ऐलान कर दिया है जिसके आगे बाहुबली और ट्रिपल आर जैसी फ़िल्में भी बच्चा लगने लगेंगी.
डायरेक्टर फिरोज नाडियाडवाला ने महाभारत पर फ़िल्म बनाने का ऐलान कर दिया है और ये फ़िल्म 700 करोड़ की भारी भरकम रकम से बनेगी ये कोई अफवाह नहीं है डिज़्नी के साथ मिलकर फिरोज नाडियाडवाला महाभारत पर देश की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.
ये भारत की सबसे महंगी फ़िल्म होने के साथ-साथ देश की पहली 5D टेक्नोलॉजी वाली फ़िल्म होगी और फ़िल्म की सबसे बड़ी खास चीज़ है इसकी स्टार कास्ट बताया जा रहा है कि फ़िल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, परेश रावल, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, रितिक रोशन समेत साउथ के कई स्टार्स होंगे.
हेराफेरी और वेलकम जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चूके फिरोज नाडियाडवाला ने इस फ़िल्म पर काम करना शुरू कर दिया है कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले 4-5 साल से ही काम चल रहा है फिरोज नाडियाडवाला का कहना है कि उनकी फ़िल्म महाभारत हॉलीवुड की फ़िल्म द लॉर्ड ऑफ रिंग्स, गेम ऑफ थ्रोन्स, स्टार वार्स, हैरी पॉटर को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी.
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने कुछ इमेजेज जारी किए हैं जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि ये फ़िल्म कितनी भारी भरकम बनने जा रही है महाभारत फिरोज नाडियाडवाला का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसपर वो जी जान से जुटे हुए हैं इससे पहले 90 के दशक में बीआर चोपडा का सीरियल महाभारत टीवी पर आता था.
जिसमें उस दौर में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे महाभारत के ऐलान से बॉलीवुड में हलचल मची हुई है क्योंकि इतनी बड़ी फ़िल्म का बनना अपने आप में ऐतिहासिक है वेल आपको क्या लगता है ये फ़िल्म कैसी होगी अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहे.
