नई दिल्ली। हरियाणा की डांसिग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की आदाओं के चर्चे भारत में ही नही विदेशों में भी किए जानेलगे है। उनके डांस को देखने के लिए दूर देश के लोग भी खीचे चले आते है। सपना की वजह से ही हरियाणा का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि लोग सोशल मीडिया पर उनके हर डांस को फॉलो करते हैं। अभी हाल ही सपना चौधकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके लटके झटके को देख जवन बूढ़े सब उनपर फिदा होकर झूमने को मजबूर हो जाते है।

वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी किसी इवेंट में स्टेज शो करने पहुंची हैं, जिस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का शिमरी सूट और ग्रीन कलर की सलवार के साथ दुपट्टा ओढ़ रखा था। वीडियो में सपना ‘पनघट दूर से घना’ गाने पर ठुमका लगाते हुएजैसे ही दर्शकों के नजदीक आती है पास खड़े लोग उनके नजदीक आने के लिए मजबूर हो जाते है इतना ही नही दर्शकों के बीच बैठे ताऊ भी सपना की लचकती कमरिया को देख इतने दिवाने हो जाते है कि जेब में रखे पैसे तो लुटा देते है।

वायरल हो रहा वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, इसलिए इस पर कुछ ही घंटों में 33,674 व्यूज आ चुके हैं। सपना का ये वीडियो Desi Geet नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Live Updates COVID-19 CASES