वोडाफोन आइडिया के 299 रुपये के रिचार्ज प्लान की मदद से यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती है, जबकि रात के समय यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिलता है.

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ढेरों रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. ज्यादा इंटरनेट वाले प्लान्स के लिए यूजर्स को ज्यादा रुपये खर्च करने होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स पूरी रात मुफ्त में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिसकी कोई सीमा नहीं होगी.

इस मुफ्त सेवा का फायदा उठाने के लिए एक रिचार्ज भी कराना होगा. हीरो अनलिमिटेड प्लान्स रखा है. इस प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स, 28 दिन की वैलिडिटी भी मिलेगा. बताते चलें कि हीरो अनलिमिटेड ऑफर की शुरुआती कीमत 299 रुपये है.

वोडाफोन आइडिया के हीरो अनलिमिटेड के बेनेफिट्स

दरअसल, वोडाफोन आइडिया के ढेरों रिचार्ज प्लान्स मौजूद है, जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं. लेकिन 299 रुपये के रिचार्ज प्लान की मदद से यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलती है, जबकि रात के समय यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिलता है, जो बिंग ऑल नाइट की सुविधा है. इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा दी गई है.

बिंज ऑल नाइट डेटा प्रोग्राम

बिंज ऑल नाइट डेटा प्रोग्राम के तहत यजर्स रात के 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दौरान वेब सीरीज डाउनलोडिंग से लेकर यूट्यूब के ऑफलाइन डाउनलोड का फायदा उठा सकते हैं.इनके अलावा यूजर्स को वी मूवी एंड टीवी का फ्री एक्सेस मिलता है.

Infinix Smart 6 Plus की Flipkart पर बिक्री आज से, Rs7999 में पाएं 6GB तक रैम, देखें ऑफर्स

Infinix Smart 6 Plus प्राइस इन इंडिया की बात करें तो ये एक एंट्री लेवल फोन है जो कम कीमत में 6 जीबी तक रैम के साथ उतारा गया है. आइए आपको सेल शुरू होने से पहले कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल जानकारी देते हैं.

Infinix Smart 6 Plus Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी इनफिनिक्स ने पिछले हफ्ते अपने नए बजट स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस को लॉन्च किया था और आज से इस हैंडसेट की बिक्री शुरू होने वाली है. अहम खासियतों की बात करें तो इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को कंपनी ने कम कीमत में 6 जीबी तक रैम के साथ उतारा है. आइए आप लोगों को इस लेटेस्ट इनफिनिक्स मोबाइल फोन की कीमत से लेकर खूबियों तक की विस्तार से जानकारी देते हैं.

इस लेटेस्ट इनफिनिक्स मोबाइल फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी. ग्राहक इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू दो रंगों में खरीद सकते हैं. आइए अब आपको फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी देते हैं. Infinix Smart 6 Plus प्राइस इन इंडिया की बात करें तो फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7999 रुपये है.

Infinix Smart 6 Plus स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: फोन में 6.82 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दी गई है. फोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच को जगह मिली है.
  • प्रोसेसर: इनफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर है.
  • कैमरा सेंसर: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेंसर है, 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में एक डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
  • रैम: फोन में 3 जीबी रैम है लेकिन आप इसे 6 जीबी तक बढ़ा सकते हैं, बता दें कि ये फोन 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है.
  • बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है.
  • स्टोरेज: फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं.
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर चलता है.

Flipkart Offers देखें

आईसीआईसीआई और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत (750 रुपये तक और 1000 रुपये तक) की छूट मिलेगी. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत (500 रुपये तक) की छूट का फायदा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Live Updates COVID-19 CASES